ग्वालियर।शहर में मेला घुमाने के बहाने अपनी मुंह बोली बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में आरोपी का साथ देने वाली उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी पिछले तीन महीनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे. दोनों पर एसपी ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
मुंह बोली बहन को घर में बुलाकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म
मुंह बोली बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, इसके साथ ही पुलिस आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार किया है, दोनों तीन महीने से पुलिस को चकमा देकर फरार थे.
सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर घर बुलाकर किया दुष्कर्म
पुलिस अधिकारी अमित सांधी ने बताया कि तीन महीने पहले आरोपी की पत्नी पति के रिश्ते की मुंह बोली बहन को मेला घुमाने के नाम पर अपने घर लेकर आई थी, जिसके बाद पति ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. वारदात की शिकायत थाने में होने के बाद से ही आरोपी दंपति फरार थे, जिसके बाद से ही दोनों की छानबीन की जा रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने दंपति को मोहनपुर हाइवे से पकड़ा है.