ग्वालियर।लॉकडाउन में सक्रिय शराब माफिया की कमर तोड़ने के लिए पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है. इसी कड़ी में शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के गोशपुरा इलाके में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का जखीरा पुलिस ने जब्त किया है, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये से अधिक में आंकी जा रही है.
लॉकडाउन में भी जारी है शराब की कालाबाजारी, पुलिस ने जब्त की 40 लाख की शराब - Hazira Police Station Area
लॉकडाउन के दौरान ग्वालियर शहर में शराब की कालाबाजारी जोरों पर है. ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मकान में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
लॉकडाउन के चलते शराब की बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. ऐसे में शराब को बाजार में खपाने की कालाबाजारी करने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब रखी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्ञान सिंह नाम के शख्स के घर पर दबिश दी, जहां अंग्रेजी शराब की नई-नई बोतलें बड़ी मात्रा में बरामद हुई. मौके से बोतलों के खाली रैपर भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपी ज्ञान सिंह से पुलिस पूछताछ में जुटी है. फिलहाल मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.