ग्वालियर। पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता रामसेवक गुर्जर के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये चोरी किसी और ने नहीं, बल्कि पूर्व सांसद के ही एक पूर्व नौकर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अंजाम दी थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल जब्त कर लिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
पूर्व सांसद के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - Former MP Ramsevak Singh Gurjar
ग्वालियर में बीते दिनों पूर्व सांसद के घर हुई लाखों रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने नौकर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![पूर्व सांसद के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार accused arrested for thefting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9733169-1004-9733169-1606873006712.jpg)
झांसी रोड थाना क्षेत्र के माधव नगर में रहने वाले पूर्व सांसद रामसेवक गुर्जर के घर से 16-17 नवंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने कैश सहित लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था. पुलिस जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी नाका चंद्रबनी पर बस स्टैंड के पास मौजूद है.
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वादतात को अंजाम देने की बात कबूल की, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 14 लाख 13 हजार रुपयों के साथ- साथ लाखों रुपए के जेवरात बरामद कर लिए हैं.