मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्लैकमेल कर छात्रा के साथ दो साल से दुष्कर्म कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर में एक युवक ने छात्रा की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया और उससे लाखों रुपए भी ऐंठ लिए, छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Thatipur Police Station Gwalior
थाटीपुर थाना ग्वालियर

By

Published : Aug 10, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 1:19 PM IST

ग्वालियर।पुलिस ने अपनी ही दोस्त के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवती का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर पिछले दो साल से दुष्कर्म कर रहा था. उसने युवती से लाखों रुपये नगद भी ऐंठ लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

छात्रा को धमका दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

थाटीपुर थाना क्षेत्र की एक 23 वर्षीय छात्रा की दोस्ती कंपू निवासी युवक से हुई थी, कुछ दिन बाद ही उसने छात्रा के साथ घूमने फिरने के दौरान फोटो खींच लिए थे, इसी बीच छात्रा को पता चला कि युवक नसेड़ी है, तो छात्रा ने उससे दूरी बनाना चाही, लेकिन युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा और लगातार 2 साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

युवती ने किसी तरह हिम्मत कर पुलिस थाने में इसकी शिकायत की. युवती ने बताया कि, आरोपी उसे ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए, एक मोबाइल और एक गाड़ी ले चुका है. फिलहाल युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details