मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक निकला ट्रैक्टर का पहिया, ट्रॉली सवार 18 मजदूर घायल - ट्रैक्टर का पहिया निकला

शहर में हाइवे पर एक ट्रैक्टर का अचानक आगे का पहिया निकल गया. जिससे ट्रैक्टर अंनियत्रित होकर डिवाइडर पर लगी रेलिंग को तोड़कर रोड पर दूसरी ओर पहुंच गया. हादसे में ट्रॉली सवार 18 मजदूर घायल हो गए.

Wheel of tractor turned out
ट्रैक्टर का पहिया निकला

By

Published : Feb 23, 2021, 1:58 PM IST

ग्वालियर। शहर के झांसी हाइवे पर जौरासी घाटी पर रात तकरीबन एक बजे मजदूरों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर का आगे का पहिया अचानक निकल गया. जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर लगी रेलिंग को तोड़कर रोड पर दूसरी ओर पहुंच गया. जिससे ट्रॉली में सवार करीब 18 मजदूर घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूरों को इलाज के लिए एंबुलेंस से ग्वालियर अस्पताल भेजा गया. वहीं बाकी के मजदूर घाटी में ही रोड किनारे रात भर लेटे रहे.

अचानक निकल गया ट्रैक्टर पहिया

ट्रैक्टर चला रहे आगरा निवासी चालक राजेंद्र का कहना है कि वह ट्रॉली में करीब 45 मजदूर ललितपुर, दतिया और शिवपुरी जिले के मनीखेड़ा सहित आसपास के क्षेत्र से आगरा में आलू निकालने के लिए ले जा रहा था. लेकिन ट्रैक्टर का एक पहिया अचानक निकल गया. मैंने ट्रैक्टर को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन वह अनियंत्रित होकर लोहे की रेलिंग तोड़ता हुआ सड़क की दूसरी ओर पहुंच गया. जिससे मजदूर घायल हो गए. वहीं एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details