ग्वालियर। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दिन भर हंगामा होता रहा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने बीएससी नर्सिंग में हुए घोटाले की जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की और उन्होंने रजिस्ट्रार आनंद मिश्रा का चेंबर घेर लिया. यहां छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वहां काम परिषद के सदस्य भी पहुंच गए थे. उन्होंने भी एबीवीपी छात्रों का साथ दिया और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की.
नर्सिंग घोटाला मामला: ABVP छात्रों ने किया कुलपति के बंगले का घेराव - एबीवीपी छात्र कुलपति बंगले का घेराव
ग्वालियर में नर्सिंग घोटाले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर एबीवीपी छात्रों ने कुलपति का बंगला घेरा. कुलपति ने 2000 पन्नों की जांच रिपोर्ट सोमवार तक सार्वजनिक करने की बात कही.
![नर्सिंग घोटाला मामला: ABVP छात्रों ने किया कुलपति के बंगले का घेराव ABVP students encircle bungalow of Vice Chancellor in Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10169212-thumbnail-3x2-gwa.jpg)
रजिस्ट्रार द्वारा जांच रिपोर्ट कुलपति संगीता शुक्ला के पास भेजे जाने के वक्तव्य के बाद छात्र कुलपति के निवास सचिन तेंदुलकर मार्ग पर पहुंच गए. उन्होंने बंगले का घेराव कर दिया. कुछ छात्रों ने बंगले के भीतर जाने की कोशिश की. कुलपति संगीता शुक्ला ने छात्रों से बातचीत की. कुलपति का कहना है कि उनके पास जांच रिपोर्ट 6 तारीख को ही आई है. 2000 पन्नों की इस रिपोर्ट को अध्ययन करने में कम से कम 4 दिन का वक्त लगेगा. इसके बाद ही सोमवार तक वह अपनी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक कर पाएंगी. लेकिन छात्र तुरंत जांच रिपोर्ट देने की मांग करने लगे. इस दौरान कुलपति ने रजिस्ट्रार आनंद मिश्रा को भी बंगले पर बुलाया.
गौरतलब है कि संगीता शुक्ला पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं. इन दिनों वे घर से ही काम कर रही हैं. कार्यपरिषद के सदस्यों का कहना है कि नर्सिंग घोटाले में फेल छात्रों को पास किया गया है. इसमें बड़े बड़े अधिकारी संलिप्त हैं, लेकिन छोटे कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया. बाकी लोगों को क्लीन चिट दे दी गई. कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.