ग्वालियर।जीवाजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं ने अपनी ही यूनिवर्सिटी के कुलपति कुलसचिव सहित शिक्षकों का स्टिंग ऑपरेशन किया. उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी की पढ़ाई का सिस्टम खत्म हो गया है. यहां मनमानी चल रही है. अधिकारी और शिक्षक समय पर नहीं आते हैं.
छात्रों का स्टिंग ऑपरेशन: यूनिर्वसिटी पर फर्जी मार्कशीट बनाने का आरोप - Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad
जीवाजी यूनिवर्सिटी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्टूडेंट्स ने अपनी ही यूनिवर्सिटी के कुलपति सहित शिक्षकों का स्टिंग ऑपरेशन किया.
जीवाजी यूनिवर्सिटी में अधिकारी और कर्मचारियों के आने का समय 10 बजे से है, लेकिन इसके बावजूद सभी अधिकारी एक से डेढ़ घंटे लेट आते हैं. साथ ही लंच के समय में आधा घंटा पहले चले जाते हैं. यही वजह है कि समय पर न तो छात्रों का काम हो पा रहा है और न ही ढंग से पढ़ाई हो पा रही है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने फर्जी मार्कशीट का किया खुलासा
बीएससी नर्सिंग फर्जीवाड़े की तरह ही बीएससी सेकंड सेम में ABVP के छात्रों ने फर्जी मार्कशीट पकड़ी है. ABVP का आरोप है कि विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट बनाई जा रही है. जो फर्जी मार्कशीट उन्होंने पकड़ी है वह बीएससी सेकंड सेम की है. 2018 में सेमेस्टर सिस्टम खत्म हो गया था, तो रेगुलर मार्कशीट कैसे बन सकती है. उन्होंने यूनिवर्सिटी के सारे रिकॉर्ड में मार्कशीट का रिकॉर्ड खंगाला है, लेकिन इस मार्कशीट का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है, जिससे पता चलता है कि ऐसी कई और मार्कशीट बनाई गई होगी।