ग्वालियर। NRC और CAA के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर रैली निकाली. लेकिन जिले में धारा 144 लागू करने के कारण पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
NRC और CAA के समर्थन में उतरा ABVP, मध्यप्रदेश में लागू करने की मांग की - ABVP landed in support of NRC and CAA
ग्वालियर में एनआरसी और CAA के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने फूलबाग चौराहे पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया.
NRC और CAA के समर्थन में उतरा ABVP
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि एनआरसी और सीएए किसी के विरोध में नहीं है. इस कानून के लागू हो जाने से लाखों हिंदू, सिख और ईसाई भारतीयों को नागरिकता मिलेगी.
एबीवीपी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. जो लोग शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. एबीवीपी ने मांग करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भी एनआरसी और CAA लागू होना चाहिए.