ग्वालियर।धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. संजय नगर की बस्ती में इनामी बदमाश जीतू पंडित की हत्या के वांटेड चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरवाई के पास से पकड़ा है. इन सभी आरोपियों पर इनाम घोषित था. वहीं पुलिस अब आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
इनामी बदमाश जीतू पंडित की हत्या के फरार आरोपी गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश - reward crook jeetu pandit
इनामी बदमाश जीतू पंडित की हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों ने संजय नगर की बस्ती में इनामी बदमाश जीतू पंडित की हत्या को अंजाम दिया था.
एसपी अमित सांघी ने बताया कि जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर की बस्ती में 15 नवंबर को 10 हजार के इनामी जीतू पंडित की लाठी डंडे और पत्थरों से कुचलकर आरोपियों ने हत्या कर दी थी और हत्या के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे. जिन पर पुलिस ने पांच-पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया था और उनकी तलाश शुरु कर दी थी, लेकिन तभी पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में फरार आरोपी गिरवाई क्षेत्र में देखे गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपियों की घेराबंदी की और हत्या में शामिल चार आरोपियों को धर दबोच लिया. जिन्हें पकड़ने के बाद पुलिस थाने ले आई है.
एसपी अमित सांघी ने कहा कि इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पकड़े गए आरोपियों के भाई की हत्या जीतू पंडित ने कुछ महीनों पहले की थी जिसका बदला लेने के लिए इन लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी.