ग्वालियर।मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश में हुए निकाय चुनावों में आप की धमाकेदार एंट्री हुई है. इससे यह साबित होता है कि कहीं ना कहीं प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस से पूरी तरह ऊब चुकी है. क्योंकि इन दोनों पार्टियों में भ्रष्टाचार के चलते आम जनता काफी परेशान है और महंगाई से जूझ रही है. यही कारण है कि अब प्रदेश की जनता को आप पर पूरी उम्मीद है. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में आप 230 विधानसभा में अपना उम्मीदवार उतारेगी.
कई जगहों पर बीजेपी व कांग्रेस को दी टक्कर :आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह का कहना है कि हम नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोग जो पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी और भ्रष्टाचार मुक्त के नारे में शामिल होना चाहते हैं, वे आप में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में हुए नगरी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ग्वालियर से धमाकेदार एंट्री की थी.भले ही ग्वालियर में आप पार्टी का महापौर नहीं बन पाया, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी.