मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mayor Election Gwalior : ग्वालियर महापौर चुनाव में BJP और Congress की राह में रोड़ा बनी AAP - Angry Congressmen in support of AAP

ग्वालियर महापौर का चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गया है. इस बार यहां से बीजेपी व कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव मैदान में है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी व कांग्रेस के समीकरण गड़बड़ा दिए हैं. चुनाव अब त्रिकोणीय संघर्ष में तब्दील होता जा रहा है. (AAP between BJP and Congress) (Gwalior mayor election interesting Path) (Gwalior mayor is triangular)

Gwalior mayor election interesting Path
ग्वालियर में मुकाबला त्रिकोणीय हुआ

By

Published : Jul 1, 2022, 5:46 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर में इस बार महापौर पद के लिए मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है. क्योंकि कांग्रेस व बीजेपी के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कुछ दिन पहले तक महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष थीं. यही कारण है कि कई नाराज कांग्रेसी आम आदमी पार्टी के समर्थन में वार्डों में चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी को एक- दूसरे के दिल की बी टीम करार दे रहे हैं.

ग्वालियर में मुकाबला त्रिकोणीय हुआ

ग्वालियर में मुकाबला त्रिकोणीय :आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रुचि राय का कहना है कि वह किसी भी दल के वोट काटने के लिए नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की विजय के लिए मैदान में हैं. यह पहला मौका है जब ग्वालियर महापौर चुनाव के लिए मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी के मैदान में होने से सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को हो सकता है. कांग्रेस नेता आरपी सिंह का कहना है कि कांग्रेस का वोटर विचारधारा का वोटर है. वह व्यक्ति के साथ नहीं, विचारधारा के साथ चलता है.

Kamal Nath Public Meeting Gwalior : पूर्व CM कमलनाथ बोले- टेलीविजन से नहीं, विजन से होगा विकास, शहरों का मास्टर प्लान बनना चाहिए

सबके अपने -अपने दावे :कांग्रेस नेता आरपी सिंह का कहना है कि रुचि राय जब तक कांग्रेस में थी तो जनता उनके साथ थी. आज उन्होंने पार्टी की विचारधारा से अलग होकर चुनाव लड़ा है, ऐसे में कांग्रेस को इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का कहना है कि हर बार के चुनाव में कोई न कोई नई पार्टी पर्यटक के समान चुनावी मौसम में घूमने के लिए आती है और ऐसी ही या आम आदमी पार्टी ग्वालियर में इस निकाय चुनाव में घूमने के लिए आई है. आम आदमी पार्टी से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रुचि राय का कहना है कि इस बार जनता बदलाव चाहती है. (AAP between BJP and Congress)

(Gwalior mayor election interesting Path)

ABOUT THE AUTHOR

...view details