ग्वालियर।ग्वालियर में इस बार महापौर पद के लिए मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है. क्योंकि कांग्रेस व बीजेपी के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी कुछ दिन पहले तक महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष थीं. यही कारण है कि कई नाराज कांग्रेसी आम आदमी पार्टी के समर्थन में वार्डों में चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी को एक- दूसरे के दिल की बी टीम करार दे रहे हैं.
ग्वालियर में मुकाबला त्रिकोणीय :आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रुचि राय का कहना है कि वह किसी भी दल के वोट काटने के लिए नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी की विजय के लिए मैदान में हैं. यह पहला मौका है जब ग्वालियर महापौर चुनाव के लिए मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी के मैदान में होने से सबसे अधिक नुकसान कांग्रेस को हो सकता है. कांग्रेस नेता आरपी सिंह का कहना है कि कांग्रेस का वोटर विचारधारा का वोटर है. वह व्यक्ति के साथ नहीं, विचारधारा के साथ चलता है.