ग्वालियर। एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर माफिया और गुंडों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका सफाया किया जा रहा है तो वहीं ग्वालियर में पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. ग्वालियर में बदमाशों को हौंसले इस हद तक बुंलद हो गए हैं कि वह किसी का भी अपहरण करने में गुरेज नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी से सामने आया है. यहां बदमाश दीपू भदौरिया अपने साथियों गौतम तोमर और अनु सिसोदिया की मदद से एक युवक का अपहरण कर लेते हैं और उसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट कर देते हैं.
शहर के पुरानी छावनी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का उसके ही पड़ोसी ट्रक ड्राइवर और उसके साथियों ने अपहरण कर लिया. इस दौरान ट्रक में ले जाकर उसे आगरा-मुंबई राजमार्ग पर जमकर पीटा. इस दौरान आरोपियों ने युवक के मारपीट का वीडियो भी बनाया. पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह ने बताया कि विक्की उर्फ विवेक भदौरिया मोतीझील इलाके में रहता है. उसके पड़ोस में ही दीपू भदौरिया, गौतम तोमर और अनु सिसोदिया भी रहते हैं.