मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी थानेदार बनकर करता था महिला को परेशान, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे - ग्वालियर में फर्जी थानेदार

ग्वालियर में फर्जी थानेदार बनकर महिला को परेशान करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुट गई है.

Fake SHO in Gwalior
ग्वालियर में फर्जी थानेदार

By

Published : Feb 9, 2020, 4:37 PM IST

ग्वालियर।जिले में फर्जी क्राइम ब्रांच का थानेदार बनकर महिला को परेशान करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. बदमाश महिला से अश्लील बातें कर उसे महिला थाने बुलाता, तो कभी गिरफ्तार करने की धमकी देता था. परेशान महिला जब थाने पहुंची तो पता चला की उस नाम का कोई थानेदार ही नहीं है. तब पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत की है, वही पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुट गई है.

ग्वालियर में फर्जी थानेदार पुलिस के हत्थे चढ़ा

शहर के सिटी सेंटर में रहने वाली एक महिला के मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया. महिला ने कॉल रिसीव किया तो, कॉल करने वाला महिला से अश्लील बात करने लगा. जिस पर महिला ने उसका फोन काट दिया, लेकिन वह बार-बार फोन करके तंग करता था.

अगले दिन सुबह फिर उसी नंबर से फोन आया. महिला ने कॉल रिसीव किया तो फोन करने वाला बोला वो क्राइम ब्रांच से एसआई नीरज राजावत बोल रहा है. महिला से कहा गया कि उसकी शिकायत आई है और उसे थाने आना पड़ेगा. वहीं महिला ने शिकायत के बारे में पूछा तो अश्लील बात करने लगा. महिला ने फटकारा तो गिरफ्तार करने की धमकी देने लगा, इसके बाद उसने कई बार फोन किए. लेकिन महिला ने उसका फोन नहीं उठाया.

परेशान होकर महिला थाने जा पहुंची तो पता चला कि कोई फर्जी दारोगा है, वहीं महिला ने विश्वविद्यालय थाने में एफआइआर दर्ज कराई. फर्जी दरोगा को ढूंढने के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर की जांच की उसके नंबर से उसका ठिकाना का भी पता चल गया. पुलिस उसे ढूंढती हुई कलारी पर जा पहुंची और उसे धर दबोचा. पुलिस उसकी वेशभूषा देखकर दंग रह गई. वह पुलिस का मोनो लगा ट्रैकसूट पहने हुए बैठा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details