मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवविवाहिता ने लगाई फांसी, पिता ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, जांच जारी - ग्वालियर पुलिस क्वार्टर घटना

ग्वालियर में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पिता का आरोप है कि दामाद ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया था.

मतृका

By

Published : May 21, 2019, 9:30 AM IST

ग्वालियर। दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की के पिता को घटना की जानकारी उसके ससुर ने फोन पर दी. पुलिस ने मामला दर्ज जांच करने की बात कही है.

नवविवाहिता ने किया सुसाइट

ग्वालियर के आर्मी की बजरिया के पुलिस क्वार्टर में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की शिप्रा के पिता गुना में राजस्व निरीक्षक हैं. शिप्रा की शादी 18 फरवरी को एसएएफ सब-इंस्पेक्टर सुनील मंडेलिया के साथ हुई थी. पिता का आरोप है कि सुनील उनकी बेटी को दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करता रहता था. जिससे परेशान होकर शिप्रा ने फांसा लगा ली.

शिप्रा को जब अस्पताल ले जाया गया तो उसके ससुराल का कोई भी सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा. जिसके चलते मामला और भी संदिग्ध हो गया है. कंपू थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. तहसीलदार की मौजूदगी में शिप्रा का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

वरिष्ठ वकील का कहना है कि दहेज के मामले में जिस तरह से कानून को लचर कर दिया गया है, उससे दहेज लोभी फायदा उठाते हैं. मासूम महिलाएं इस दंश का शिकार हो जाती हैं. लिहाजा उन्होंने कानून को सख्त बनाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details