ग्वालियर। झांसी रोड थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की सड़क किनारे पेड़ से लटकी लाश मिली है. बताया जा रहा है कि, 25 फरवरी को मृतक की बेटी की शादी है. लेकिन उससे पहले ही पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पेड़ से लटकी मिली लाश, 25 फरवरी को है बेटी की शादी - मध्यप्रदेश न्यूज
ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है. मृतक की बेटी की अगले महीने शादी है.
पिपरौली निवासी पप्पू गुर्जर दूध बेचने का काम करता है. सुबह घर से शहर दूध बेचने के लिए निकला था. लेकिन जब देर शाम तक पप्पू घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पप्पू की बाइक ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी के पास सड़क किनारे खड़ी मिली.
जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मामले की सूचना मिलते ही झांसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. रोड से 50 मीटर के अंदर जब तलाशी ली गई, तो युवक पप्पू का शव एक पेड़ पर लटका मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक की बेटी की 25 फरवरी को शादी है.फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.