ग्वालियर। जिले के खुरेरी गांव में एक मजदूर की कुछ लोगों ने पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी और उसे कुछ बदबूदार तरल भी पिलाने का आरोप उसके भाई ने लगाया है. इस मामले में दोनों भाइयों ने मोबाइल से बनाए गए दो वीडियो पुलिस अफसरों के सामने पेश किए हैं.
भैंस चोरी के शक में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई, पिलाया गोमूत्र - मारपीट
ग्वालियर के खुरेरी गांव में एक मजदूर को भैंस चोरी के शक में पेड़ से बांधकर पिटाई की गई, जिसके बाद उसे गोमूत्र भी पिलाया गया है.
गब्बर जाटव खुरेरी गांव में रहता है और मजदूरी करता है. दो दिन पहले वह मजदूरी करके घर लौट रहा था और उसने शराब भी पी रखी थी. इस बीच गांव के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया और सबूत के तौर पर उन्होंने दो वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं.
पीड़ित युवकों का आरोप है कि गब्बर को विद्याराम और उनके रिश्तेदारों ने गोमूत्र भी पिलाया है. डीएसपी प्रवीण अस्थाना ने बताया कि युवक पर भैंस चोरी का आरोप है. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोप सिद्ध होने पर सभी आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.