ग्वालियर। जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसकी शिकायत छात्रा ने पुलिस से की. वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता आर्थिक रूप से कमजोर है. इसलिए वह नौकरी की तलाश कर रही थी. कुछ समय से परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण लड़की ने अपने किरायेदार नंद किशोर से नौकरी लगवाने को कहा था. जिसके बाद आरोपी ने उसे नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर उसे एक तांत्रिक बाबा से मिलवाने के बहाने मुरैना ले गया और छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज - नौकरी का झासा देकर युवती से दुष्कर्म
नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़िता से 6 महीने तक दुष्कर्म करता रहा. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
युवती से दुष्कर्म
दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, जंगल में मिला शव
- पिछले 6 महीनों से आरोपी की शिकार छात्रा
पीड़ित छात्रा आरोपी से 6 महीने से शिकार हो रही थी, आरोपी ने उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. आरोपी ने युवती से जबरन शादी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कराए थे. आरोपी की धमकियों से परेशान होकर छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ 2 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.