ग्वालियर।नगर निगम के कर्मचारियों और उनके नजदीकियों की किस तरह से श्मशान घाट में भी अवैध वसूली चल रही है इसका एक वीडियो रविवार को सामने आया है. जब कोरोना संक्रमित मरीज का दाह संस्कार करने पहुंचे परिजनों से रिश्वत मांगी गई. जबकि नगर निगम की ओर से यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है. एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उनके परिजन रविवार सुबह लक्ष्मी गंज स्थित शवदाह गृह पहुंचे थे. जहां श्मशान घाट में मौजूद स्वीपर ने उनके परिजनों से पहले 8000 फिर 6000 और बाद में 4000 रुपए की मांग की.
लक्ष्मीगंज श्मशान घाट
हर्ष खंडेलवाल के किसी मित्र ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वायरल वीडियो नगर निगम के कमिश्नर तक भी पहुंचा. उन्होंने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव को जांच के लिए भेजा और उनसे 24 घंटे के भीतर जांच तलब की है. वहीं उन्होंने उपायुक्त को निर्देशित किया है कि लक्ष्मीगंज श्मशान घाट में एक हेल्प डेस्क बनाई जाए, जिसमें निगम की ओर से लोगों को एक ही डेस्क पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो. निर्धारित और आवश्यक शुल्क के अलावा यदि कोई अतिरिक्त पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत भी वहां तुरंत दर्ज होगी.
MP में 'बेकाबू पुलिस': कोरोना मरीज के परिजनों पर बरसाई लाठियां