मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान घाट में सामने आया कोरोना मरीज के परिजनों से पैसे मांगने का मामला

ग्वालियर के लक्ष्मीगंज श्मशान घाट में अवैध वसूली चल रही है, इसका एक वीडियो रविवार को सामने आया है. जब कोरोना संक्रमित मरीज का दाह संस्कार करने पहुंचे परिजनों से रिश्वत मांगी गई. मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव को जांच के लिए भेजा और उनसे 24 घंटे के भीतर जांच तलब की है.

Corona patient dies
कोरोना मरीज की मौत

By

Published : Apr 11, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 7:30 AM IST

ग्वालियर।नगर निगम के कर्मचारियों और उनके नजदीकियों की किस तरह से श्मशान घाट में भी अवैध वसूली चल रही है इसका एक वीडियो रविवार को सामने आया है. जब कोरोना संक्रमित मरीज का दाह संस्कार करने पहुंचे परिजनों से रिश्वत मांगी गई. जबकि नगर निगम की ओर से यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है. एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उनके परिजन रविवार सुबह लक्ष्मी गंज स्थित शवदाह गृह पहुंचे थे. जहां श्मशान घाट में मौजूद स्वीपर ने उनके परिजनों से पहले 8000 फिर 6000 और बाद में 4000 रुपए की मांग की.

कोरोना मरीज के परिजनों से मांगने का मामला

लक्ष्मीगंज श्मशान घाट

हर्ष खंडेलवाल के किसी मित्र ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वायरल वीडियो नगर निगम के कमिश्नर तक भी पहुंचा. उन्होंने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए डिप्टी कमिश्नर अतिबल सिंह यादव को जांच के लिए भेजा और उनसे 24 घंटे के भीतर जांच तलब की है. वहीं उन्होंने उपायुक्त को निर्देशित किया है कि लक्ष्मीगंज श्मशान घाट में एक हेल्प डेस्क बनाई जाए, जिसमें निगम की ओर से लोगों को एक ही डेस्क पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो. निर्धारित और आवश्यक शुल्क के अलावा यदि कोई अतिरिक्त पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत भी वहां तुरंत दर्ज होगी.

MP में 'बेकाबू पुलिस': कोरोना मरीज के परिजनों पर बरसाई लाठियां

पैसे मांगना गंभीर मामला

नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस पूरे मामले को दिखवा रहे हैं और उन्होंने हर्ष खंडेलवाल से फोन पर बातचीत कर जानकारी हासिल की है. उनका कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का नि:शुल्क दाह संस्कार किए जाने की व्यवस्था है यदि ऐसे में कोई पैसे मांगता है तो यह गंभीर बात है.

हेल्पडेस्क बनाने के निर्देश

एक दिन पहले यानी शनिवार को शहर के एक अन्य समाजसेवी से भी उनके पिता की संक्रमण से मौत के बाद डेढ हजार रुपए की मांग की गई थी. लगातार दो दिनों में दो शिकायत मिलने के बाद कमिश्नर ने अब लक्ष्मीगंज श्मशान घाट में निगम की ओर से एक हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. जहां किसी भी तरह की लकड़ी कंडे अथवा दूसरी चीज सप्लाई होने की लोगों को बकायदा रसीद दी जाएगी. उनका कहना है कि ऐसे समय में जब लोग अपनों का संस्कार करने आते हैं उनसे किसी भी तरह की अवैध वसूली को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 12, 2021, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details