मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, कोरोना गाइडलाइन का किया था उल्लंघन - MP कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के खिलाफ ग्वालियर में मामला दर्ज किया गया है. रामनिवास रावत पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है.

registered against Congress Working President Ramnivas Rawat
रामनिवास रावत

By

Published : Oct 24, 2020, 3:59 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 4:10 PM IST

ग्वालियर। एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच द्वारा उपचुनाव में फिजिकल प्रचार पर रोक लगाने के बावजूद राजनीतिक रैलियां और आम सभा करने पर रामनिवास रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

रामनिवास रावत पर दर्ज हुआ मामला

पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुनाव आयोग,कहा- इलेक्शन कैंपेनिंग को लेकर एमपी हाई कोर्ट का फैसला मतदान प्रक्रिया में दखल

दरअसल हाईकोर्ट ने कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे. आम सभाओं में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिससे कोरोना महामारी का खतरा बढ़ गया है.

कोर्ट में लंबित याचिका के परिपालन में यह आदेश दिए गए थे, जिस भी राजनीतिक दल प्रत्याशी उनके समर्थकों द्वारा गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाएगा. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. बहोडापुर क्षेत्र में हुई सभा को संबोधित करने के लिए 4 दिन पहले रामनिवास रावत पहुंचे थे. इसके बाद उनके खिलाफ ग्वालियर के बहोड़ापुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें:हाईकोर्ट के निर्देश पर नरेंद्र सिंह तोमर पर मामला दर्ज, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने का आरोप

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया, सुनील शर्मा और सतीश सिकरवार और भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न तोमर, मुन्नालाल गोयल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा चुका है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details