मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'पबजी' गेम ने फिर ली युवक की जान, खेलते समय पानी की जगह पी गया केमिकल - मोबाइल में ऑनलाइन गेम पबजी

ग्वालियर के झांसी रोड थाना अंतर्गत नाका चन्दरबन्दनी दुर्गेशपुरी के रहने वाले एक युवक की मौत पबजी खेलते हुए ट्रेन में हो गई. पबजी खेलने से हुई मौत पर मृतक के परिजनों ने उसके दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

a-boy-died-due-to-online-pubg-game-in-gwalior
ऑनलाइन पबजी गेम की वजह से गई जान

By

Published : Dec 11, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 9:49 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के झांसी रोड थाना अंतर्गत नाका चन्दरबन्दनी दुर्गेशपुरी के रहने वाले एक युवक की मौत पबजी खेलते हुए ट्रेन में हो गई. पबजी खेलने से हुई मौत पर मृतक के परिजनों ने उसके दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि दोस्त ने ही उसे कुछ संदिग्ध खिलाया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऑनलाइन 'पबजी' गेम ने फिर ली युवक की जान


मृतक का नाम सौरभ यादव है, जो ग्वालियर के चन्दरबन्दनी दुर्गेशपुरी का रहने वाला था. मंगलवार को वो ट्रेन से अपने दोस्त सन्तोष शर्मा के साथ आगरा आ रहा था. बताया जा रहा है कि ट्रेन में सफर के दौरान सौरभ मोबाइल में ऑनलाइन गेम पबजी खेल रहा था. उसके बैग में केमिकल और पानी की बोतल रखी थी. सौरभ पबजी खेल में इतना खो गया कि वो पानी की बोतल की जगह केमिकल ही पी गया.


केमिकल उसके दोस्त सन्तोष शर्मा का था, जो चांदी के जेवर चमकाने का काम करता है. केमिकल पीने के कारण ट्रेन में ही उसकी मौत हो गई. आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद जीआरपी ने उसका शव उतारा. फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है. जिसके बाद परिजन आगरा पहुंच गए हैं.

Last Updated : Dec 11, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details