ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में आई बाढ़ ने करीब करीब सब कुछ बर्बाद कर दिया है, अंचल के एक हजार से अधिक गांव हैं, जो भीषण बाढ़ की चपेट में आने से पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. सैकड़ों लोगों ने गांव छोड़ दिया है तो वहीं सैकड़ों लोगों की घर गृहस्थी के नाम पर कुछ बचा ही नहीं है, जो कुछ है वो सब मलबे में तब्दील हो चुका है. बर्बादी का ऐसा मंजर शायद पहली कभी किसी ने देखा नहीं होगा. इस बर्बादी में सबसे ज्यादा किसानों की फसलें तबाह हुई हैं. खेतों में लबालब पानी भरा हुआ है, जिसके चलते खरीफ की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है. सरकारी आंकलन के अनुसार ग्वालियर-चंबल अंचल के जिलों के 800 से अधिक गांव ऐसे हैं, जहां की 90000 हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि पर खड़ी फसल खराब हुई है. बाढ़ के पानी से आई मिट्टी में खेतों में खड़ी फसल दब गई है.
ग्वालियर-चंबल अंचल में 1000 घर तबाह
ग्वालियर-चंबल अंचल का कोई भी जिला नहीं बचा है, जहां बाढ़ का कहर न बरपा हो, सभी जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई है, जिसमें ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, दातिया, गुना, अशोक नगर और मुरैना शामिल है. इन सभी जिलों के सैकड़ों से अधिक गांव ऐसे हैं, जो बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जहां घर मलबे में तब्दील हो चुके हैं, अनाज पूरी तरीके से सड़ चुके हैं, दो वक्त की रोटी के लिए ये लोग मोहताज हो रहे हैं. जिन इलाकों में सबसे अधिक बर्बादी हुई है, वह खेती वाला इलाका है, जहां पर सबसे अधिक किसानों की संख्या है और यही वजह है कि सबसे ज्यादा तबाही का मंजर किसानों को झेलना पड़ा है, उनके घरों के साथ-साथ फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. अब इसकी भरपाई करना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.
बाढ़ से 1000 से अधिक गांव प्रभावित
ग्वालियर-चंबल अंचल में आई बाढ़ ने सबसे अधिक ग्रामीण इलाकों को अपनी चपेट में लिया है, इस तबाही में 1000 से अधिक गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, बाढ़ का पानी घुसने से मकान मलबे में तब्दील हो चुके हैं, कच्चे मकान धराशायी हो चुके हैं, घरों में रखा अनाज सड़ चुका है, मवेशियों का अभी तक कोई अता पता नहीं है, खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है, हजारों एकड़ में रोपी गई धान की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है, इसके अलावा सोयाबीन, उड़द, मूंग और तिल के अलावा मक्का की फसल भी तबाह हो चुकी है, खेतों में बाढ़ के पानी के साथ आई मिट्टी ने खेतों में खड़ी फसल और रोपे गए धान की फसल के ऊपर परत बना ली है. जिसकी वजह से यह पूरी तरह खराब हो चुकी है.