ग्वालियर।सिंधिया राज परिवार की सबसे चर्चित कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की आज जयंती है और आज उनकी जयंती मनाने के लिए हर कोई बेताब है. आम लोगों के साथ-साथ भले ही कांग्रेस के नेता के साथ ही, आज विपक्षी पार्टी के नेता भी उनकी जयंती पर उन्हें नमन करने के लिए पहुंच रहे हैं. क्या आप जानते हैं माधवराव सिंधिया ऐसे विकास पुरुष कहलाते थे कि उन्हें सिर्फ ग्वालियर की चिंता रहती थी. यही कारण है कि अंचल में उद्योग से लेकर शहरी विकास में माधवराव सिंधिया की अहम भूमिका मानी जाती है. स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पहल पर ही अंचल में बड़ी-बड़ी उद्योग स्थापित हुए।शिक्षा के क्षेत्र में बड़े इंस्टिट्यूट ग्वालियर में स्थापित है, ग्वालियर में आज मालनपुर और बामौर जैसे बड़े उद्योग केंद्र स्थापित है, इसके साथ ही जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने ऐसी अलख जगाई के आज ग्वालियर पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में जाना जाता है. ग्वालियर में IIITM, IITTM, IHM, LNUIP जैसे बड़े संस्थान यहां स्थापित है, लेकिन एक रात अंचल वासियों के लिए ऐसी काली रात बनकर आई कि सब कुछ उसने पूरे अंचल को शांत कर दिया, वह रात 30 सितंबर 2001 की है, जब विकास पुरुष स्वर्गीय माधवराव सिंधिया एक विमान हादसे में जान गवा बैठे.
कानपुर की यात्रा अंतिम यात्रा:बताते हैं कि 30 सितंबर को कांग्रेस की कानपुर में एक बड़ी रैली थी इस रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को जाना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के कारण माधवराव सिंधिया को जाने के लिए तैयार किया. उसके बाद स्वर्गीय माधवराव सिंधिया रैली को संबोधित करने के लिए कानपुर के लिए रवाना हो गए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह उनकी यात्रा अंतिम यात्रा है. इस यात्रा के दौरान उनका विमान क्रैश हो गया और उनकी जान चली गई. उनकी मौत की खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई और ग्वालियर चंबल अंचल सन्नाटे में तब्दील हो गया, हर कोई बस यही पूछ रहा था कि माधव को क्या हुआ, कोई तो बताए. थोड़ी देर बाद यह खबर सन्नाटे में तब्दील हो गई और पूरा अंचल शोक में डूब गया.