ग्वालियर।चंबल अंचल (Chambal Zone) में पिछले महीने आई बाढ़ और उससे उपजे हालात के अलावा बेरोजगारी के कारण लोग हजारों की संख्या में पलायन (Migration) कर चुके हैं. इसका खुलासा घर-घर जाकर वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) के दौरान हुआ है. हालांकि जिला प्रशासन ने इस खुलासे पर सफाई दी है कि जो 61 हजार लोग गायब बताए गए हैं, वे मतदाता सूची के हिसाब से है. ऐसे में कई लोग काम धंधे के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं, तो कई लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज (First Dose of Vaccine) लगवाने के बाद दूसरा डोज कहीं और लगवाने के कारण नहीं मिले हैं. यह पिछले 6 महीनों का आंकड़ा बताया गया है.
61 हजार लोगों ने किया पलायन डबरा-भितरवार क्षेत्र में हुआ ज्यादा पलायन
ग्वालियर के डबरा-भितरवार में आई बाढ़ के कारण ग्रामीण रोजी-रोटी की तलाश और बाढ़ के कारण लोग बड़ी तादाद में पलायन कर रहे हैं. वैक्सीनेशन अभियान के दौरान तैयार हुई लिस्ट से इसका खुलासा हुआ है. जिला प्रशासन, पंचायत, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की टीम ने जनवरी 2021 की मतदाता सूची से मिलान करते हुए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया था. लेकिन इस वैक्सीनेशन की सूची से लोगों के पलायन का खुलासा हो गया.
कैलाश विजयवर्गीय बोले मैं चुनाव लड़कर ही पार्लियामेंट जाउंगा, राहुल गांधी हास्यास्पद नेता, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता
61 हजार लोग हुए गायब
दरअसल ग्वालियर जिले का ग्रामीण क्षेत्र मुरार, बरई, भितरवार और डबरा ब्लॉक में बंटा हुआ है. इन चारों ब्लॉक में 255 ग्राम पंचायत हैं, जिनमें 4 लाख 45 हजार 517 मतदाता दर्ज हैं. लेकिन वैक्सीनेशन की सूची बनी तो सामने आया कि इनमें से 64 हजार 235 लोग अब नहीं है. इनमें से 3,217 लोगों की मृत्यु होने की सूचना वैक्सीनेशन टीमों ने प्रमाणीकरण पत्र में दी है. 61 हजार 18 लोग गांव छोड़कर जा चुके हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तोड़ी Speed की सारी लिमिट, एक्सप्रेस वे पर 150 की स्पीड से दौड़ाई कार
जिला प्रशासन कर रहा है समीक्षा
ग्रामीण क्षेत्र में जनवरी 2021 की मतदाता सूची से मिलान करके 100% वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जो लोग नौकरी और व्यापार के लिए और बाढ़ के कारण गांव छोड़कर जा चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है. उन लोगों की लिस्ट अलग बनाई गई है. इन लिस्ट के आधार पर गांव छोड़ने वाले लोगों के बारे में जिला पंचायत समीक्षा कर रहा है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में गांव से लोग क्यों जा रहे हैं.
मतदाता सूची के आधार पर लिस्ट तैयार की गई है. कई लोग ऐसे हो सकते हैं, जिन लोगों ने दूसरे जिलों में वैक्सीन लगवा ली है. इसलिए अंतर हो सकते हैं. फिलहाल वैक्सीनेशन और मतदाता लिस्ट के आधार पर बड़ा खुलासा हुआ है. जिला पंचायत इसको चेक कर जांच कराने के आदेश दे रहा है.
- आशीष तिवारी, सीईओ, जिला पंचायत, ग्वालियर