मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Corona curfew: बाजारों का अवलोकन करते दिखे संभागायुक्त

ग्वालियर संभाग के आयुक्त आशीष सक्सेना (Gwalior Divisional Commissioner Ashish Saxena) लाव लश्कर के साथ शहर के प्रमुख बाजारों का अवलोकन करते रहे. इस दौरान उन्होंने लोगों से 6 बजे से पहले घर जाने की अपील की.

60 hours lockdown
60 घंटों का लॉकडाउन

By

Published : Apr 10, 2021, 3:52 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 2:52 PM IST

ग्वालियर। शुक्रवार शाम 6 बजे से 60 घंटों के लॉकडाउन (lockdown) के मद्देनजर साढ़े चार बजे से ही अधिकारियों ने बाजार में घूम-घूमकर लोगों को सचेत करना शुरू कर दिया था. ग्वालियर संभाग के आयुक्त आशीष सक्सेना (Gwalior Divisional Commissioner Ashish Saxena) सहित आला अधिकारियों लाव लश्कर के साथ शहर के प्रमुख बाजारों का अवलोकन करते रहे. इस दौरान उन्होंने लोगों से 6 बजे से पहले घर जाने की अपील की. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का पालन करने का भी आग्रह किया.

प्रमुख बाजारों का अवलोकन

lockdown in Gwalior: शहर में 60 घंटों का लॉकडाउन

लॉकडाउन के नियमों करें पालन

उन्होंने लोगों से मास्क पहनने सोशल डिस्टेंसिंग रखने के अलावा लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए अपील की. इस दौरान दवा दुकानें पेट्रोल पंप, दूध और सब्जी कि दुकाने प्रतिबंध से मुक्त रही. प्रदेश भर में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन (total lockdown) घोषित किया गया है. कोरोना बीमारी के बढ़ते प्रकोप के कारण पहले सिर्फ रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया था लेकिन अब साठ घंटे का टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है.

प्रमुख बाजारों का अवलोकन

ग्वालियर में 60 घंटे का लॉकडाउन

शुक्रवार शाम को पहला दिन था इसलिए टोटल लॉक डाउन होने में एक घंटा लगा. 7 बजे तक लोग अधिकांश लोग अपने घर जा चुके थे. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन का पालन कराना सभी का कर्तव्य है वह लोगों से महामारी की भयावहता को देखते हुए सभी से इसमें सहयोग करने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान अधिकारियों ने शहर के सभी प्रमुख बाजारों में काफिले के साथ दौरा किया.

Last Updated : Apr 11, 2021, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details