ग्वालियर। शहर के एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. मौके से पुलिस ने 4 युवक और तीन युवतियों को पकड़ा है, इसमें होटल का मैनेजर भी शामिल है. होटल का मैनेजर फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक होटल संचालक का बड़े-बड़े राजनेताओं से संपर्क है.
बताया जा रहा है कि यह होटल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले की सामने ही है, जिसमें सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. रेसकोर्स रोड के नाम से जाने जाने वाले इस रोड पर संचालित नीरज होटल के अंदर देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के चलते एसपी के निर्देश पर सीएसपी महाराजपुर ने अपनी टीम के साथ छापेमार कार्रवाई की. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को देख होटल मैनेजर भागने का कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस के जवानों ने होटल मैनेजर को पकड़ लिया.