मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में फिर मिले 6 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमित 37 - GRMC Medical College

ग्वालियर शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. एक बार फिर 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 37 हो चुकी है.

6 new corona patient found in gwalior
6 पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : May 15, 2020, 11:08 AM IST

ग्वालियर। देश भर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग लोगों की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम कर रहा है, फिर भी ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा कम ही है. चंबल अंचल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्वालियर में फिर 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 37 हो चुकी है.

6 पॉजिटिव मरीज मिले

शहर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में 372 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 364 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 6 संदिग्ध कोरोना संक्रमित मिले हैं. खास बात ये है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रवेल हिस्ट्री बाहरी शहरों की है, जिनमें दिल्ली और अहमदाबाद के लोग शामिल हैं.

बहरहाल सभी पॉजिटिव मिले मरीजों को ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही मिलने वाले मरीजों के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सर्वेक्षण कराया गया, ताकि संक्रमण पर रोक लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details