मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

17 गायों की मौत के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 6 अब भी फरार - dabra news

ग्वालियर जिलें के डबरा में एक साथ हुई 17 गायों की मौत के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले के 6 अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

17 गायों की मौत के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2019, 8:24 PM IST

ग्वालियर। डबरा में हुई 17 गायों की मौत के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 6 लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपियों का कहना है कि फसलों को बचाने के लिए गायों को स्कूल के कमरे में बंद कर दिया था. जिसके चलते एक साथ 17 गायों की मौत हो गई थी. घटना के बाद सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर तत्काल जांच के निर्देश दिए थे.

पुलिस ने समुदन गांव में की महिला सरपंच के पति और सचिव सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का कहना है कि फसलों को बचाने गायों को कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन उनके चारे-पानी का इंतजाम करना भूल गए. जिससे उनकी मौत हो गई.

गायों की मौत के बाद आरोपियों ने रात में शवों को दफनाने की कोशिश भी की थी, लेकिन गौसेवक मौके पर पहुंच गए. मामले में पुलिस ने 12 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया था. जिसमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 6 लोग अभी भी फरार है. मामले में स्कूल स्टॉफ सहित अन्य सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी विभागीय जांच चल रही है, जांच के बाद इन लोगों को भी आरोपी बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details