मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Mayor Oath : ग्वालियर में महापौर की शपथ लेते ही बदल जाएगा 57 साल का इतिहास - समारोह में नहीं आएंगे कमलनाथ

ग्वालियर में सोमवार को महापौर पद की शपथ लेते ही 57 साल का इतिहास बदल जाएगा. शाम को कांग्रेस की नवनिर्वाचित महापौर शोभा सतीश सिकरवार शपथ लेंगी. इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में सभी 66 वार्ड के पार्षद भी शपथ लेंगे. (57 years of history change in Gwalior) (Mayor oath in Gwalior)

Mayor oath in Gwalior
ग्वालियर में महापौर की शपथ

By

Published : Aug 1, 2022, 3:47 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर नगर निगम में शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर शहरवासियों की नजरें टिकी हैं. इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह है. क्योंकि ग्वालियर में बेहद लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस का महापौर शपथ ले रहा है.

समारोह में नहीं आएंगे कमलनाथ : शपथ ग्रहण समारोह में पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के आने की सूचना थी, लेकिन वह इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह के साथ ही ग्वालियर चंबल अंचल की कांग्रेसी नेता शपथ समारोह में शामिल होने वाले हैं.

ग्वालियर में महापौर की शपथ
Gwalior Nagar Nigam : ग्वालियर नगर निगम में लाज बचाने के लिए BJP में सभापति पद पर मंथन
ग्वालियर में महापौर की शपथ

समारोह में बीजेपी नेता भी आमंत्रित :वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस ने बीजेपी के सभी मंत्री पूर्व मंत्री सांसद सहित अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया है. 57 साल बाद ऐसा पहली बार मौका है, जब कांग्रेस ग्वालियर नगर निगम पर अपना महापौर बैठाने वाली है. इसको लेकर कांग्रेसियों में काफी उत्साह है. गौरतलब है कि अबकी बार नगरी निकाय चुनाव में सबसे हॉट सीट मानी गई. ग्वालियर नगर निगम पर कांग्रेस ने 57 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. महापौर शोभा सतीश सिकरवार जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में शपथ लेंगी. (57 years of history change in Gwalior) (Mayor oath in Gwalior)

ABOUT THE AUTHOR

...view details