ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के चलते ग्वालियर में 4 दिन की चुनाव ट्रेनिंग में फेल हुए 500 से अधिक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी की एक बार फिर ट्रेनिंग रखी गई. मास्टर ट्रेनी के मुताबिक इनमें 90 फीसदी वो अधिकारी हैं जो हर साल चुनाव ड्यूटी से बचते हैं. लिहाजा यह पहली बार ट्रेनिंग में आए हैं. इसी कारण टेस्ट में फेल हो गए.
टेस्ट में 500 से ज्यादा अफसर फेल, 78 को नोटिस जारी - ग्वालियर
ग्वालियर में आयोजित चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को ट्रेनिंग में अधिकारियों को ट्रेन्ड करने के लिये एक टेस्ट का आयोजन भी रखा गया था, जिसमें 500 से ज्यादा अफसर फेल हो गये, इन अधिकारियों के लिये फिर से ट्रेनिंग दी गई.
वोटिंग के दौरान पोलिंग पार्टी के सभी लोग ठीक से ट्रेंड हों, इसलिये कलेक्टर के निर्देश पर प्रैक्टिकल के साथ टेस्ट का भी आयोजन किया गया था, जिसमें बीते दिनों की ट्रेनिंग में 500 से अधिक कर्मचारी फेल हुए थे.
कर्मचारियों को 20 अंक के प्रश्न पत्र में 14 अंक पास होने के लिए आवश्यक रखे गए थे. अधिकारियों की 15 दिन की ट्रेनिंग कल मंगलवार को पूरी हो चुकी है. इस दौरान 55 हजार 100 से अधिक अधिकारी बुलाए गए थे, जिनमें से 78 नहीं पहुंचे थे. गैरहाजिर होने पर सभी को नोटिस जारी किये जा रहे हैं.