ग्वालियर। शहर में क्राइम ब्रांच की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबार को रोकने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत दूसरे राज्य से ग्वालियर में खपाने के लिए लाए गए 50 किलो गांजे के साथ-साथ 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें एक आरोपी उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है.
ग्वालियर: कार में मिला 50 किलो गांजा, 4 आरोपी गिरफ्तार - कार में मिला 50 किलो गांजा
अवैध गांजे का कारोबार करने वाले 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से गांजे के 4 पैकेट जब्त किए गए है.
दरअसल, क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि, चार युवक एक कार में अवैध गांजे की खेप लेकर ग्वालियर की तरफ आ रहे थे. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने पुरानी छावनी के पास वाहनों की पड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान एक कार मुरैना से आते हुई दिखाई दी, जिसमें चार युवक सवार थे.
इस दौरान क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें गांजे के 4 पैकेट पाए गए. सभी का वजन लगभग 50 किलोग्राम निकला. क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए गांजे की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.