ग्वालियर।महाराजपुरा थाना (maharajpura police station) क्षेत्र में जल रहे कूड़े में धमाका होने से पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से एक बच्चे की हाथ के चिथड़े उड़ गए और आंख बुरी तरह जख्मी हो गई. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि बच्चों ने जल रहे कूड़े में एक पटाखा फेंक दिया था जिसके बाद जोरदार विस्फोट (gwalior explosion) हुआ. घटना की सूचना पर ग्वालियर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है.
कचरे के ढेर में हुआ धमाका
मिली जानकारी के मुताबिक, महाराजपुरा क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में मस्जिद के पास मोहल्ले के बच्चे रविवार शाम चार बजे के करीब खेल रहे थे. इसी दौरान 8 साल के रिजवान खां को सड़क पर देशी पटाखा मिला. वह पटाखा को लेकर हिलाने-डुलाने लगा. पास ही अन्य बच्चे संजना (10), अजान (6), फरहान (11) और पायल (6) खड़े थे. सभी उस पटाखे से खेल रहे थे. इसके बाद बच्चों ने पटाखा पास ही कचरे के ढेर में जल रही आग में डाल दिया. तभी अचानक तेज धमाका हुआ. इससे रिजवान के सीधे हाथ का पंजा उड़ गया और चिंगारी उसकी आंख में घुस गई. वहीं अन्य बच्चे भी बुरी तरह झुलस गए.