मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

70 मिनट में 3 एटीएम काटकर 45 लाख की लूटः CCTV में दिखे 3-4 बदमाश, व्हाइट i20 कार की पुलिस को तलाश - इंटरस्टेट गैंग पर पुलिस को शक

ग्वालियर में बीती रात पुलिस की गश्त और चौकसी के दावों के बीच शहर के एक नहीं बल्कि 3 एटीएम को अपराधियों ने निशाना बनाया. बदमाशों ने अभी तक की सबसे बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 3 एटीएम तोड़कर करीब 45 लाख रुपए चोरी की गई है. यह अभी तक की सबसे बड़ी वारदात है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. (45 lakh looted by cutting 3 ATM)

45 lakh looted by cutting 3 ATM
3 एटीएम काटकर 45 लाख की लूट

By

Published : Feb 20, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 8:27 PM IST

ग्वालियर। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक बार फिर अज्ञात बदमाशों ने एक ही रात में 3 एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे लाखों रुपए उड़ा लिए है. दो एटीएम पड़ाव थाना क्षेत्र के सेवा नगर और प्रेम नगर में स्थित है जबकि एक एटीएम महाराजपुर थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम में स्थित है, जहां लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस इस वारदात के पीछे एक ही गैंग का हाथ मान रही है. करीब 45 लाख की लूट को अंजाम दिया गया है. खबर है कि पहली वारदात रात 1.25 बजे रविनगर में और तीसरी रात 2.35 बजे डीडीनगर में हुई.

वारदात का सीसीटीवी फुटेज

3 एटीएम से 45 लाख की लूट
बताया जा रहा है कि तीनों ही एटीएम में करीब 15- 15 लाख रुपए थे. कुल मिलाकर लगभग 45 लाख रुपए इस सेंधमारी में लूटे गए हैं. पुलिस को कुछ संदिग्ध लोगों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जो कार पर सवार बताए गए हैं. पुलिस इन्हीं सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच आगे बढ़ा रही है. बदमाश कार से आए थे और मुरैना की ओर जाने का पता लगा है. बदमाशों के एटीएम काटने के तरीके से पुलिस को अंदेशा है कि एक ही गैंग की यह करतूत हो सकती है, क्योंकि तीनों ही एटीएम को एक ही पैटर्न से गैस कटर से काटा गया है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश
ग्वालियर में अब तक की सबसे बड़ी एटीएम सेंधमारी केस में पुलिस के हाथ बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. बदमाश तीन से चार की संख्या में हो सकते हैं. सफेद रंग की i20 कार में सवार इन बदमाशों की करतूत से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह इस तरह की वारदात के अभ्यस्त हैं. बदमाशों ने एक एटीएम में घुसने के साथ ही स्प्रे नुमा किसी केमिकल को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर डाला. इसके बाद गैस कटर से एटीएम काटकर लूट मचाई. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों ही बदमाशों ने ना सिर्फ रुमाल से अपने चेहरे ढक रखे हैं बल्कि वे टोपी भी लगाए हुए है.

3 एटीएम काटकर 45 लाख की लूट

पुलिस ने तेज की जांच
पुलिस ने सेवा नगर, प्रेम नगर स्थित साईं बाबा मंदिर के सामने के एटीएम के अलावा शताब्दीपुरम के एटीएम तक आने-जाने वाले रास्ते के सभी सीसीटीवी फुटेज को गहराई से खंगालना शुरू कर दिया है. कार का नंबर भी पुलिस को मिल गया है. पुलिस ने शहर से निकलने वाले सभी रास्तों के टोल प्लाजा और प्रमुख चौराहों के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए हैं. पुलिस की 4 टीमें सिर्फ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. क्राइम ब्रांच की दो टीमें बदमाशों की तलाश में शहर से बाहर भी गई है. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही सफलता हाथ लगेगी.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपी

ट्रिपल आईटीएम की पूर्व छात्रा के साथ दुष्कर्म: सुरक्षा अधिकारी ने नौकरी का झांसा देकर बनाया शिकार, पूर्व डायरेक्टर पर ठगी का आरोप

इंटरस्टेट गैंग की करतूत!
शहर भर में चौकसी बढ़ा दी गई है हर आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस कड़ाई से संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस को शक है कि इस वारदात को एक ही अंतर्राज्यीय गिरोह ने अंजाम दिया है. तीनों ही एटीएम तोड़ने का पैटर्न भी एक ही बताया गया है, इनमें दो एटीएम एसबीआई के हैं, जबकि एक एटीएम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का बताया गया है. पडा़व और महाराजपुरा पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन से ज्यादा टीमें बदमाशों की पड़ताल कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा, लेकिन जिस तरह से एटीएम मशीनें तोड़ी गई है, उससे पुलिस की कार्यशैली पर फिर से सवालिया निशान लग रहे हैं.

(45 lakh looted by cutting 3 ATM)

Last Updated : Feb 20, 2022, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details