मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में फिर चलीं दनादन गोलियां, एक युवक घायल - Gwalior

ग्वालियर में पुरानी रंजिश के चलते 4 लोगों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

miscreants shot dead,
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 25, 2021, 12:56 PM IST

ग्वालियर। पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने 4 दिन पहले 2 लोगों को घेरकर पहले मारपीट की, जब मन नहीं भरा तो कल देर रात उन्होंने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

कटीघाटी निवासी जुबेद खां के भाई रहबर का 4 दिन पहले बस्ती में रहने वाले सब्बीर, भईये, यूसुफ और असलम से विवाद हुआ था. इस विवाद को लेकर बदमाशों ने मिलकर युवक पर गोलियां चला दीं, घटना के बाद जुबैद अपने रिश्तेदार के घर चला गया. कल रविवार देर रात घर लौटते वक्त उससे दुश्मनी रखने वाले चारों लोगों ने उसे घेरकर बंदूक से दो फायर कर दिए.

घटना में युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माधौगंज थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details