ग्वालियर।शहर के जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में चार नए साइंटिस्ट की नियुक्ति की गई है. ताकि इस लैब में कोरोना संक्रमण मरीजों की जांच की संख्या बढ़ाई जा सके, वहीं अबतक इस लैब में 500 से ज्यादा कोरोना मरीजों की जांच हो चुकी है. इस लैब में एक दिन में 60 जांच हो सकती हैं लेकिन साइंटिस्टों के अभाव के चलते जांच कम संख्या में हो पा रही हैं.
जांचों की संख्या बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज की लैब में 4 नए साइंटिस्टों की नियुक्ति - gwalior news
ग्वालियर के जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब शुरु की गई थी. ताकि इस लैब में कोरोना संक्रमण की जांच की जा सके लेकिन एक ही सांइटिस्ट होने के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था, इसलिए चार नए साइंटिस्ट की नियुक्ति की जा रही है.
दरअसल ग्वालियर की जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज में कोरोना के टेस्ट के लिए वायरोलॉजी लैब शुरू की गई है. लेकिन सिर्फ इसमें एक ही साइंटिस्ट काम कर रहें थे इस कमी को देखते हुए जीआरएमसी मेडिकल प्रबंध ने तीन महीनों के लिए 4 साइंटिस्ट को नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं. जिसमें एमएसई सुबरा सिंह, ज्योति जैन रंजना यादव और शिल्पी शामिल हैं.
जीवाजी विश्वविद्यालय ने भी एक साइंटिस्ट को मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने के लिए भेजा है ताकि कोरोना जांच में मेडिकल कॉलेज को मदद मिल सके.