मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसों का घोटाला! जयारोग्य अस्पताल को दान में मिले 370 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी, FIR दर्ज - oxygen crisis in gwalior

कोरोना मरीजों को सांसें देने वाले 370 ऑक्सीजन सिलेंडर जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन की नाक के नीचे से चोरी (370 oxygen cylinders donated to Jayarogya Hospital stolen) हो गए और किसी को भनक तक नहीं लगी. जब भेद खुला तो इज्जत बचाने के लिए अस्पताल ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

370 oxygen cylinders donated to Jayarogya Hospital stolen
जयारोग्य अस्पताल को दान में मिले 370 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी

By

Published : Jan 13, 2022, 8:01 PM IST

ग्वालियर। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब लोग एक अदद सांस के लिए तरस रहे थे, तब ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी हो रही थी. ऑक्सीजन की किल्लत (oxygen crisis in gwalior) के दौर में भी अस्पताल प्रबंधन को ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी होने की भनक तक नहीं लगी. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान जयारोग्य अस्पताल से करीब 370 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी (370 oxygen cylinders donated to Jayarogya Hospital stolen) हो चुके हैं. ये सिलेंडर कैसे गायब हुए और किसने इन पर हाथ साफ किया है. इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.

जयारोग्य अस्पताल को दान में मिले 370 ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी

बीहड़ का खूंखार बागी मोहर सिंह गुर्जर! 600 अपहरण-400 हत्या के आरोपी को क्यों उठाना पड़ा था हथियार

पहली-दूसरी लहर में 370 सिलेंडर गायब

इस मामले से बचने के लिए जयारोग्य अस्पताल प्रबंधन ने कई महीनों बाद कंपू थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस की तरफ से इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. पर सवाल ये है कि जयारोग्य अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच ये सिलेंडर कैसे गायब हो गए और अभी तक इनका पता क्यों नहीं लग पाया है. जब ऑक्सीजन की किल्लत थी. चारों ओर ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा था. तब शहर की कई संस्थाओं और लोगों ने जयारोग्य अस्पताल को आक्सीजन सिलेंडर दान किए थे. पहली लहर में सिलेंडर चोरी होने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन नहीं जागा और दूसरी लहर में जब ऑक्सीजन सिलेंडर की गिनती की गई तो 200 सिलेंडर कम मिले. कुल मिलाकर पहली और दूसरी लहर में 370 ऑक्सीजन सिलेंडर गायब हुए हैं.

अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी

कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में चोरी हुए 370 ऑक्सीजन सिलेंडर कहां गए हैं? इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है. ऐसे में चोरी हुए ऑक्सीजन सिलेंडर के मामले में सबसे ज्यादा जयारोग्य अस्पताल प्रबंधक पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर जब चोरी हुए थे, तब ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा था. ऐसे में कोई इतनी संख्या में कैसे ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर सकता है, इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडर गायब होने के पीछे घोटाले की आशंका (oxygen cylender scam in gwalior) जताई जा रही है. अस्पताल प्रबंधक की तरफ से शहर के कंपू थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस गायब ऑक्सीजन सिलेंडर की तलाश में जुटी है, अभी तक पुलिस को कोई भी सफलता हासिल नहीं हो पाई है.

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए 370 सिलेंडर

कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों की जान बचाने वाला ऑक्सीजन सिलेंडर इस समय सुर्खियों में है. प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने जिला प्रशासन और जयारोग्य अस्पताल प्रबंधक को सख्त निर्देश दिए हैं कि इसकी जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. कांग्रेस भी लगातार सवाल खड़े कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि ये मामला शर्मसार करने वाला है कि लोगों की जान बचाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडरों की चोरी हो गई. इसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार की बू आ रही है. बीजेपी हमेशा से ही लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करती है और इसी का ही नतीजा है कि प्रदेश में पहली बार इतनी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर गायब हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details