ग्वालियर। रविवार को 32 संदिग्ध कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं 19 तबलीगी जमात के लोगों के ग्वालियर में होने की खबर से प्रशासन सकते में है, इन सभी का परीक्षण किया जा रहा है.
100 कोरोना संदिग्धों के सैंपल में 32 की रिपोर्ट नेगेटिव, 19 जमाती के मिलने की आशंका - gwalior news
ग्वालियर में रविवार को सौ संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल डीआरडीई और गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजिकल लैब में भेजे गए थे. जिनमें से 32 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं तबलीगी जमात के 19 लोगों के मिलने की आशंका जताई जा रही है.
दरअसल ग्वालियर में रविवार को सौ संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल डीआरडीई और गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजिकल लैब में भेजे गए थे. जिनमें से 32 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, और सभी नेगेटिव मिले हैं, इनमें वे छह मरीज भी शामिल है जिनकी रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी.
प्रशासन का कहना है कि जिले में कोई भी फिलहाल कोरोना वायरस मरीज नहीं मिला है, और सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. लेकिन 19 मरकज जमातियों के ग्वालियर में होने की सूचना मिली है. जिनकी तस्दीक कराई जा रही है, और पता किया जा रहा है कि उन्होनें अपने आने की सूचना संबंधित इलाके के राजस्व अथवा पुलिस अधिकारियों को दी है या नहीं. अगर नहीं दी है तो सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.