मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियरः इस स्वतंत्रता दिवस पर आजाद होंगे 30 कैदी - ग्वालियर समाचार

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 30 कैदी रिहा होने वाले है. प्रदेशभर में रिहा होने वाले कैदियों में ग्वालियर जेल से रिहा होने वाले कैदियों की संख्या सबसे ज्यादा रहेगी.

ग्वालियर जेल

By

Published : Aug 14, 2019, 11:58 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर की सेंट्रल जेल में अलग-अलग अपराध में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 30 बंदियों को स्वतंत्रता दिवस पर आजादी मिल जाएगी, इस बार ग्वालियर सेंट्रल जेल से प्रदेश भर में सबसे ज्यादा कैदी रिहा हो रहे हैं. सजा के दौरान इनका व्यवहार अच्छा रहा और कुछ सालों से ये कैदी जेल प्रबंधन के अफसरों की मदद कर रहे थे. ये सभी कैदी 12 से लेकर 22 साल तक की सजा काट चुके है.

कैदी रिहा

इन कैदियों को अपने किए गए अपराध पर पछतावा था और उनके अच्छे काम को देखते हुए जेल प्रशासन ने शेष सजा माफ कर दी. कैदियों के परिजनों को रिहाई की सूचना दे दी गई है. जिन कैदियों के परिजन आने में असमर्थ हैं, उन्हें जेल प्रबंधन उनके घर तक पहुंचाएगा. कल रक्षाबंधन का त्योहार है, इसको देखते हुए भी जेल प्रबंधन ने खास इंतजाम किए गए हैं.

जेल प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी की है कि सभी माता-बहनें अपने भाई से मुलाकात के दौरान सिर्फ राखी और तय किए गए वजन के अनुसार मिठाई ला सकती है.जेल प्रबंधन ने सेंट्रल जेल परिसर में तीन चेकिंग प्वाइंट बनाये है. वहीं दो चेक पॉइंट स्थानीय थाना पुलिस ने बनाए गए हैं. इस तरह कुल पांच पॉइंट बनाए गये हैं, ताकि बिना किसी अव्यवस्था की मुलाकात का कार्यक्रम संपन्न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details