ग्वालियर।26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेल में बंद कैदियों को झंडा वंदन होने के बाद जेल से रिहा कर दिया जाएगा. इसके लिए जेल मुख्यालय से आए आदेश के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं प्रशासन द्वारा रिहा किए जाने वाले बंदियों को शॉल व श्रीफल देकर स्वागत भी किया जाएगा.
ग्वालियर: सेंट्रल जेल से गणतंत्र दिवस पर रिहा होंगे 30 कैदी
हर साल की तरह इस साल भी ग्वालियर सेंट्रल जेल से 26 जनवरी को 30 कैदियों को रिहा किया जाएगा. इसके लिए जेल मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल ग्वालियर की सेंट्रल जेल में सालों से गंभीर अपराधों में सजा काट रहे 30 बंदियों को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन करने के उपरांत जेल से रिहा कर दिया जाएगा. बता दें कि जेल अधीक्षक का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी 12 से 14 साल की सजा काट चुके 30 बंदियों की रिहाई होगी. इसके लिए जेल मुख्यालय से आदेश आ चुके हैं. वहीं रिहा किए जाने वाले बंदियों को प्रमाण पत्र और उनके द्वारा कमाए गए रुपए भी उन्हें दिए जाएंगे. इस अवसर पर प्रशासन उन्हें शॉल व श्रीफल देकर स्वागत भी किया जाएगा.
वहीं इन बीते वर्षों में जेल में चलाए गए समाज सुधारक कार्यक्रम व समाजसेवियों द्वारा दी गई ट्रेनिंग से इन बंदियों ने अपने हुनर को भी एक नई पहचान दी है. जैसे- मशरूम की खेती, पशुपालन, गौशाला का संचालन, बुक बाइंडिंग, वेस्टेज कचरे से घर की सजावट का सामान बनाना, लॉकडाउन के दौरान मास्क बनाना सीखा है. इन सीखे गए हुनरों से बंदियों को भविष्य में अपना जीवन जीने के लिए राहें आसान होंगी. वहीं कोरोना संक्रमण काल के चलते हर साल जेल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को इस बार कोरोना संक्रमण के वजह से स्थगित कर दिया गया है.