ग्वालियर। खाद्य विभाग ने पिकअप वाहन में ले जा रहे हैं 30 क्विंटल मावा और बिना क्रीम के दूध के टैंकर को पीछा कर पकड़ा है. यह मावा धौलपुर और दूध मुरैना ले जाए जा रहा था. लेकिन इस मावा और दूध के मालिकों के बारे में पता नहीं चल सका है. वहीं मावा और दूध को जब्त कर सैंपल लिए गए है और जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
दो पिकअप वाहनों में मिलावटी मावा जब्त
खाद्य विभाग की टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि ग्वालियर से दो पिकअप वाहनों में मिलावटी मावा धौलपुर ले जाया जा रहा है. तभी टीम ने डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया के नेतृत्व में इन दोनों पैकअप वाहनों को पुरानी छावनी स्थित आता हुआ देखा और उनका पीछा कर पकड़ लिया. पकड़ने के बाद दोनों वहनों को थाने ले जाया गया. तभी एक दूध के टैंकर को भी पकड़ कर थाने ले आए. एक पिकअप वाहन में से 10 क्विंटल मावा, मावा बर्फी, तो वहीं दूसरी वाहन में 20 क्विंटल मावा, मावा बर्फी के साथ-सथ 2700 लीटर बिना क्रीम के दूध को जब्त किया है.
धौलपुर मुरैना से लाया जा रहा 30 किलो मावा जब्त लगभग पांच लाख का मावा जब्त
जब वाहन चालकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने मावा धौलपुर स्थित फैक्ट्रियों में ले जाना और दूध मुरैना जिले में खपाने के लिए ले जाना बताया. विशेष बात यह है कि यहां सारा माल धौलपुर के अलावा मध्य प्रदेश के जबलपुर, इंदौर, टीकमगढ़, सतना, रीवा और अन्य जिलों में भी भेजा जाता है. वही इन सभी मावा और दूध के मालिकों को पता नहीं चल सका है. वहीं 30 क्विंटल मावा, मावा बर्फी और बिना क्रीम के दूध की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल खाद्य विभाग की टीम ने इन सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है और जांच रिपोर्ट आने के बाद इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.