ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है और एक के बाद एक नए इलाकों को अपनी जद में ले रहा है. कोरोना ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रशिक्षण केंद्र को भी अपनी जद में ले लिया है. ग्वालियर के नया गांव स्थित सीआरपीएफ की ट्रेनिंग सेंटर में भी 30 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद सीआरपीएफ सेंटर में अलर्ट जारी कर दिया है. सीआरपीएफ कैंप में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, प्रधान आरक्षक और आरक्षक रैंक के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-भोपाल में मिले 246 नए कोरोना मरीज, BMHRC-GMC में भी मिले संक्रमित
ग्वालियर में 80 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2168 हो गई है. 1566 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. 591 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है. जबकि जिले में कोरोना के संक्रमण से 12 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव युवक ने लगाई फांसी
मुरैना में भी कोरोना का कहर जारी है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी, कैलारस थाने के दो सब इंस्पेक्टर ओर स्टेशन रोड थाने का एक आरक्षक समेत कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1555 और एक्टिव मरीजों की संख्या 177 है. स्वस्थ हुए मरीजों की संंख्या 1378 है. मुरैना में अबतक 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.