मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों को बांटा जाने वाला 3 करोड़ 70 लाख का गेहूं खुदबुर्द

झांसी रोड थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी मुन्नालाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. जिसने 3 करोड़ 70 लाख का अनाज खुदबुर्द कर दिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके भांजे राहुल की तलाश कर रही है.

3 crore 70 lakh grains destroyed
3 करोड़ 70 लाख का अनाज खुदबुर्द

By

Published : Dec 27, 2020, 10:57 PM IST

ग्वालियर।लॉकडाउन के समय गरीबों क पेट भरने के लिए प्रधानमंत्री योजना के तहत गेंहू बांटा गया था, लेकिन यह किसी ने सोचा नहीं थी कि करीब 3 करोड़ 7 लाख का गेंहू खुदबुर्द हो जाएगा. पुलिस ने अनाज को खुदबुर्द करने वाले एक ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार कर लिया है. ट्रांसपोर्टर ने सरकारी गेहूं को नष्ट करने में शुरूआती दौर में ही कई खुलासे किए हैं. उसने सरकारी गोदामों से गरीबों को बांटे जाने वाला गेहूं रास्ते में ही गायब कर दिया था. हालांकि इस मामले में कई लोगों की मिली भगत की बात सामने आई है. वहीं पुलिस मामले में पूछताछ की कार्रवाई कर रही है.

3 करोड़ 70 लाख का अनाज खुदबुर्द

दअरसल, सरकारी गेंहू की चोरी करने का आरोपी मुन्नालाल अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके आरोपी भांजे राहुल अग्रवाल अभी तक पकड़ से बाहर है. आरोपी मुन्नालाल अपने भांजे का पुलिस पूछताछ में सटीक पता नहीं बता रहा है कि वह कहां छिपा है. जिसके बाद पुलिस ने मुन्नालाल अग्रवाल और राहुल को तीन करोड़ के गेंहू के आरोप में मुख्य आरोपी बनाया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले मुरैना उसके बाद जौरा और श्योपुर में जा दुबका है. वहीं पुलिस की हालिया सूचना मिली है कि वह श्योपुर के रास्ते दिल्ली भाग गया है.

झांसी रोड थाना पुलिस मुन्नालाल अग्रवाल से हर एंगल से पूछताछ कर रही है, उसने जो खुलासे किए है उनकी तस्दीक के लिए टीमें रवाना कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुन्नालाल को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया है. अभी तक जो तथ्य और दस्तावेज सामने आए हैं, उनके बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details