मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rape of Innocent : ग्वालियर में चॉकलेट के बहाने 6 साल की मासूम के साथ 28 वर्षीय युवक ने किया रेप - आरोपी को दबोचने टीम राजस्थान रवाना

ग्वालियर के माधव गंज थाना क्षेत्र के गुड़ा गुड़ी का नाका इलाके में मुरैना के बानमोर कस्बे में रहने वाली एक मासूम बालिका के साथ पड़ोसी के रिश्तेदार में छत पर ले जाकर दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी लालू मौके से भाग निकला. (28 year old man raped a innocent girl)

By

Published : Jun 3, 2022, 6:30 PM IST

ग्वालियर।आरोपी लालू मूलतः राजस्थान के भीलवाड़ा का रहने वाला है. वह अपने रिश्तेदार के यहां कुछ दिन पहले ही आया था. बालिका मां के साथ एक किराए के मकान में रहती है. बालिका सिर्फ 6 साल की है जबकि युवक 28 साल का बताया गया है. घटना बुधवार शाम की है. बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोसी का रिश्तेदार लालू वहां आया और लड़की को फुसलाकर अपने साथ रिश्तेदार की छत पर ले गया.

Mobile robbery case : जज साहब के साथ ही हो गई लूट, घर के बाहर टहल रहे थे, बदमाश ले उड़े मोबाइल

आरोपी को दबोचने टीम राजस्थान रवाना :इसके बाद छत पर उसके साथ आरोपी लालू ने दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने घटना के बारे में किसी को भी ना बताने की हिदायत देते हुए गायब हो गया. बच्ची ने घर आकर पूरी कहानी अपनी मां को बताई. इसके बाद मां-बेटी थाने पहुंची और लालू नामक युवक के खिलाफ रेप और पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया. फिलहाल आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है. आरोपी लालू की तलाश में एक पार्टी राजस्थान भी भेजी गई है. अमित सांघी, एसपी का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (28 year old man raped a innocent girl)

ABOUT THE AUTHOR

...view details