मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप का मालिक बनाने का झांसा देकर 27 लाख ठगे

एमपी के ग्वालियर में दोस्त ने दोस्त को पेट्रोल पंप का सपना दिखाकर 27 लाख रुपये ठग लिये. तीन साल बीत जाने के बाद भी जब रुपये वापस नहीं मिले तो पीड़ित ने थाने में शिकायत की.

पेट्रोल पंप
पेट्रोल पंप

By

Published : Mar 27, 2021, 7:11 PM IST

ग्वालियर। जनपद में व्यवसायी को उसके ही 20 साल पुराने दोस्त ने 27 लाख रुपये का चूना लगा दिया. दोस्त ने व्यवसायी को पेट्रोल पंप मालिक बनाने का सपना दिखाकर 27 लाख रुपये ले लिए. इसके बाद नहीं लौटाए. जब पेट्रोल पंप नहीं खुला और रुपये भी नहीं मिले तो व्यवसायी ने थाने पहुंचकर शिकायत की. वही पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है.

दोस्त ने दोस्त को लगाया चूना
दरअसल, थाटीपुर थाना क्षेत्र के मयूर प्लाजा निवासी पंकज मित्तल व्यवसायी हैं. उनका मयूर प्लाजा में कम्प्यूटर एवं इन्वर्टर का व्यवसाय है. जितेन्द्र शर्मा निवासी त्रिमूर्ति नगर मेला ग्राउंड से उनकी 20 साल पुरानी दोस्ती है. साथ ही दोनों परिवारों के बीच में काफी आना-जाना था. जितेन्द्र शर्मा पेट्रोल पंप का संचालक है और उनका गोहद में नदसारिया फिलिंग सेंटर के नाम से पेट्रोल पंप है. साथ ही मयूर प्लाजा में भी उनकी शॉप है.

पांच किश्तों में लिए 27 लाख रुपये
साल 2017 में जितेन्द्र शर्मा ने उनके पास आए और बताया कि एक पेट्रोल पंप खोलने की इंतजाम है. इस पर उसने पंकज को लालच दिया कि यह पेट्रोल पंप वह खोले. पंकज को पेट्रोल पंप का सपना दिखाने के बाद उसने अलग-अलग पांच किश्तों में व्यापारी से 27 लाख रुपये ले लिए. इसके बाद तीन साल बीत गए न तो पेट्रोल पंप खुला और न ही 27 लाख रुपये वापस मिले.

यह भी पढ़ेंः जल संसाधन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पूछताछ जारी

कई बार चक्कर लगाने के बाद जितेन्द्र ने उन्हें 27 लाख रुपये के चेक दे दिये लेकिन चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए. इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने व्यवसाय की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details