मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेट्रोमोनियल साइट से दुल्हन तलाशना पड़ा मंहगा, युवक हुआ ठगी का शिकार - Cheating through metromonial site in Gwalior

ग्वालियर में मेट्रोमोनियल साइट के जरिए ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक से युवती ने 25 हजार रुपए की ठग लिए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

25 thousand rupees Cheating through metromonial site in Gwalior
धर्मेंद्र सिंह

By

Published : Jan 30, 2021, 3:57 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 7:05 AM IST

ग्वालियर।एक युवक को मेट्रोमोनियल साइट पर जीवन साथी तलाशना मंगा पड़ गया, जहां साइट के जरिए मिली युवती ने उससे कोरोना होने का कह के 25 हजार रुपये ले लिए. युवक को ठगे जाने को अहसास होते ही उसने पुलिस को इसकी सूचना पड़ाव थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मेट्रोमोनियल साइट दुल्हन तलाशना पड़ा मंहगा

जांच में जुटी पुलिस

युवक ने मुरैना पहुंचकर पता किया तो न उस नाम की युवती का कोई पता नहीं चला तब उसे उसके साथ हुई ठगी का अहसास हुआ, जिसकी युवक ने पड़ाव थाना पहुंचकर शिकायत की है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला

पड़ाव थाना क्षेत्र के तानसेन नगर निवासी धर्मेंद्र सिंह प्राइवेट जॉब करते हैं, कुछ माह पूर्व धर्मेंद्र ने जीवन साथी तलाशने के लिए एक मेट्रोमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन कराया था. कुछ दिन बाद ही लता तोमर नामक युवती का कॉल उसके पास आया, उसने खुद को मुरैना जिले के विवेकानंद कॉलोनी की रहने वाली बताई. परिचय होने के बाद दोनों ने एक दूसरे की जानकारी ली और युवती ने अपना बायोडाटा उसे भेज दिया.

दोनों की बात होते-होते शादी की सहमति बन गई, लेकिन तभी युवती ने युवक को बताया कि उसे कोरोना हो गया है और एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. जिसके लिए युवती ने उससे कुछ पैसों की मांग की. युवक ने ऑनलाइन उसे 25 हजार रुपए दे दिए, जिसके बाद युवती ने युवक से संपर्क करना बंद कर दिया.

Last Updated : Jan 30, 2021, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details