ग्वालियर। संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय समूह जयारोग्य के कमलाराजा अस्पताल में एक साथ 22 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इससे नवजात शिशुओं की जान को खतरा हो गया है. चिकित्सालय समूह ने कोरोना पॉजिटिव प्रसूताओं को तत्काल टीबी वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.
कमलाराजा अस्पताल में 22 प्रसूता कोरोना संक्रमित, टीवी वार्ड में किया गया शिफ्ट - corona infectation Kamalaraja Hospital
जयारोग्य के कमलाराजा अस्पताल में एक साथ 22 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इससे नवजात शिशुओं की जान को खतरा हो गया है.
![कमलाराजा अस्पताल में 22 प्रसूता कोरोना संक्रमित, टीवी वार्ड में किया गया शिफ्ट Kamalaraja Hospital Gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8950908-thumbnail-3x2-img.jpg)
जेएएच प्रबंधन ने महिलाओं की सुरक्षा के इंतजाम करते हुए कोरोना पॉजिटिव प्रसूताओं को तुरंत टीबी वार्ड में शिफ्ट कर दिया है और उन पर लगातार नजर रखी जा रही है. जेएएच सुपरिटेंडेंट आरकेएस धाकड़ का कहना है कि महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका अस्पताल में बहुत कम है अधिकतर महिलाएं बाहर से ही पॉजिटिव होकर भर्ती हुई हैं.
बता दें कि ग्वालियर में कोरोना के बढ़ते केसों के चलते सबसे ज्यादा मरीज जयारोग्य चिकित्सालय के सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में भर्ती किए गए हैं और सुपर स्पेशालिटी के पास स्थित कमलाराजा अस्पताल में अब तक सौ से ज्यादा महिलाएं कोरोना पॉजिटिव आ चुकी हैं. कुछ नवजात शिशु भी संक्रमण का शिकार हुए हैं.