ग्वालियर।मध्य प्रदेश की ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की दावेदारी ने एक बार फिर पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के जख्मों को हरा कर दिया है. नारायण सिंह ने अनूप मिश्रा पर तंज कसते हुए कहा कि "वह इस मामले में संपन्न व्यक्ति हैं, कितने भी कार्यालय खोल सकते हैं, कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन मैं पार्टी के आदेशों को मानने वाला व्यक्ति हूं और 2018 में बीजेपी के लोगों ने ही पार्टी से गद्दारी कर मुझे हरवाया था." वहीं अनूप मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि "जो उनके साथ हुआ, उन्हें पता होगा. लेकिन मेरे साथ जो हुआ, वह दुख तो मैंने किसी को बताया नहीं."
अनूप मिश्रा को विश्वास- भाजपा देगी टिकट ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा सीट से 2 भाजपा दावेदार:वर्ष 2018 में ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा सीट से पराजय का मुंह देखने वाले तीन बार के विधायक और पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के सीने में हार का दर्द आज भी छुपा हुआ है, जो रह-रहकर जुबां पर आ ही जाता है. दरअसल आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में अपनी परंपरागत सीट से एक बार फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को उन्हीं की पार्टी के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने बेचैन कर रखा है, क्योंकि अनूप मिश्रा ने दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
2023 का चुनाव लड़ेंगे नारायण सिंह कुशवाह 2023 का चुनाव लड़ेंगे नारायण सिंह कुशवाह:पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के चुनाव लड़ने के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री कुशवाह ने तंज कसते हुए कहा कि "अनूप मिश्रा संपन्न व्यक्ति हैं, कितने भी कार्यालय खोल सकते हैं, कुछ भी बोल सकते हैं? मेरा दिल और मेरा मन बहुत बड़ा है, आज तक मैंने कभी टिकट नहीं मांगा. इसी वार्ड से पार्षद रहा हूं, पार्टी ने 4 बार विधायकी का टिकट दिया है और पार्टी के आदेश पर प्रदेश ही नहीं राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ में भी जाकर पार्टी के लिए काम किया है. पार्टी का आदेश होगा तो 2023 मैं चुनाव लड़ूंगा और 2018 का चुनाव पार्टी के कुछ लोगों की गद्दारी की वजह से ही हारा था."
- ना Tired ना Retired, अभी मैं नाबालिग हूं... देखिए BJP के पूर्व मंत्री का मजेदार VIDEO
- गोविंद सिंह ने पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा को दिया ऑफर, कांग्रेस पार्टी में हो जाएं शामिल
- चंबल दौरे पर अजय सिंह, बोले- MP में चलेगा अलग फार्मूला, कर्नाटक की जनता ने खोली PM मोदी की पोल
अनूप मिश्रा को विश्वास- भाजपा मुझे देगी टिकट:वहीं पूर्व मंत्री एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह बयान पर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का कहना है कि "मैं एक साधारण सामान्य व्यक्ति हूं, अपनी मेहनत से आगे बढ़ा हूं. मैं भी बेचैन हो सकता हूं, लेकिन मेरी बेचैनी जाहिर नहीं होती और उनके साथ जो हुआ है उन्हें पता होगा. लेकिन मेरे साथ जो हुआ, वह दुख मैंने किसी से नहीं कहा. भाग्य में लिखा हुआ महत्वपूर्ण होता है, मुझे विश्वास है पार्टी मुझे टिकट देगी."
कांग्रेस के खाते में जाएगी ग्वालियर दक्षिण विस सीट:फिलहाल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है और प्रदेश संगठन को भी अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है. ऐसे में नारायण सिंह कुशवाह फिर से बीजेपी नेताओं के चक्रव्यू में फंसते नजर आ रहे हैं, क्योंकि 2018 के चुनाव में बीजेपी की महापौर समीक्षा गुप्ता के बागी होने के कारण पूर्व मंत्री कुशवाह को अपनी परंपरागत सीट गंवानी पड़ी थी, अब अनूप मिश्रा की दावेदारी ने पूर्व मंत्री नारायण को बेचैन कर रखा है. पिछली बार की तरह अगर खींचातानी हुई तो फिर से दक्षिण की सीट कांग्रेस की झोली में चली जाएगी, ऐसा राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है."