ग्वालियर। शहर में पिता द्वारा मोबाइल नहीं दिलवाने पर नाराज होकर 15 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र इलाके के चंदन नगर में रहने वाला 15 वर्षीय नबालिग अपने पिता से महंगे फोन दिलाने की जिद कर रहा था, नाराज होकर सोमवार रात नाबालिग ने फांसी ली, फांसी का पता तब चला, जब उसकी मां उसे बुलाने उसके कमरे में पहुंची, तो बच्चे को फांसी पर लटका देखा, मां की चीख सुनकर बाकी सदस्य भी बच्चे के कमरे में पहुंचे और शव को उतारकर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, फिर मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई.