ग्वालियर।शहर के सिरोल इलाके में हुई राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है. वन विभाग ने मोरों और कौवों की मौत होने के मामले में एक पोखर में भरे पानी के सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं है. आशंका जताई जा रही है कि प्रदूषित पानी पीने से मोरों,कौवे और टिटहरी जैसी पक्षियों की मौत हुई है.
- 15 मोर सहित कौवे, टिटहरी मृत
मंगलवार की दोपहर सिरोल इलाके के पुतली घर के नजदीक नाले के किनारे 15 मोर मरी हुई हालत में मिले थे. वन विभाग ने उनका पोस्टमार्टम कराकर उनका विसरा जांच के लिए रख लिया है. इसे जांच के लिए भोपाल की लैब में भेजा जा रहा है.वन विभाग ने दूषित पानी पीने से पक्षियों की मौत होने की आशंका जताई है.