ग्वालियर। शहर के जनक गंज थाना इलाके में एक 14 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता बच्ची के परिजनों को इस बात की जानकारी तब लगी, जब उसके पेट में गर्भ ठहर गया और उसका पेट बाहर निकलने लगा. बताया जा रहा है कि पीड़िता और आरोपी एक ही मकान में रहते थे. पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धारों के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महीनों हुआ नाबालिग से रेपःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची का परिवार किराए से रहता है और उसी मकान में आरोपी भी रहता था. पुलिस ने बताया है कि "आरोपी पिछले 7 महीने से नाबालिग बच्ची को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था और इस बात की जानकारी पीड़िता के परिवार को नहीं लगी. पीड़िता ने कई बार अपने परिवार वालों को बताने की कोशिश की लेकिन आरोपी उसे डरा धमका कर रखता था."