मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक, 14 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज - पुलिसकर्मियों सस्पेंड

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. दिल्ली से ग्वालियर आते समय ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में लगी पायलट कार रास्त भटक गई और सिंधिया की कार जैसी दिखनी वाली कार को फॉलो करने लगे. लापरवाही के चलते ग्वालियर और मुरैना पुलिस अधीक्षक ने 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (police suspend) कर दिया है. जिसमें मुरैना जिले के 9 पुलिसकर्मी और ग्वालियर के पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड हैं.

negligence in jyotiraditya scindia security
सिंधिया की सुरक्षा में हुई चूक

By

Published : Jun 21, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 2:27 PM IST

ग्वालियर(Gwalior)। बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां दिल्ली से ग्वालियर आते समय पुरानी छावनी के पास सिंधिया की सुरक्षा में लगी पायलट(piloting car) कार सिंधिया की कार को भूल कर दूसरी कार की पायलेटिंग करने लगी. लापरवाही के चलते ग्वालियर और मुरैना पुलिस अधीक्षक ने 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (police suspend) कर दिया है जिसमें मुरैना जिले के 9 पुलिसकर्मी और ग्वालियर के पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं.

दिल्ली से ग्वालियर आते समय हुई थी सुरक्षा में चूक


कल देर रात बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से ग्वालियर आ रहे थे. मुरैना पुलिस सिंधिया और उनके साथ चल रही दूसरी गाड़ी सुरक्षा में निरावली तक आई थी. ग्वालियर से पुलिस लाइन से पायलट और फॉलो वाहन वहां पहुंच गई थी. जब सिंधिया की गाड़ी निरावली आई तो मुरैना की टीम से ग्वालियर पायलट टीम में टाइमिंग नहीं बैठ पाई और इससे बड़ी चूक हो गई. उसके बाद ग्वालियर फाइट की टीम सिंधिया की गाड़ी को छोड़कर किसी दूसरी गाड़ी को फॉलो करती रही.

सिंधिया ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, ग्वालियर-श्योपुर रेलखंड पर काम शुरू करने की मांग


ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी को छोड़कर 10 किलोमीटर तक गई दूसरी गाड़ी


दरअसल जब ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी ने नाहरावली चौराहे से निकली तभी सिंधिया के वाहन के रंग की दूसरी गाड़ी भी उसी दौरान हाइवे पर आ गई. गाडी सिंधिया के वाहन को छोड़कर दूसरे वाहन के आगे चली गई. तब तक सिंधिया का वाहन आगे निकल गया और टीम भटक गई. सिंधिया की गाड़ी हजीरा तक बिना पायलट और फॉलो वाहन के साथ आ गई. जब हजीरा टीआई को इसकी जानकारी लगी तब उन्होंने सिंधिया की गाड़ी को पायलटिंग करते हुए जय विलास पैलेस तक पहुंचाया.


लापरवाही के चलते मुरैना जिले के 9 और ग्वालियर के 5 पुलिसकर्मियों सस्पेंड


ग्वालियर एसपी ने तत्काल फॉलो और पायलेट में लगे 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने मुरैना पुलिस अधीक्षक से बात की तो इसमें मुरैना के फॉलो और पायलट की भी गलती पाई गई जिनमें 9 लोगों को सस्पेंड कर दिया है.कुल ग्वालियर और मुरैना जिले के 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details